+91 9760275885 | info@abhyudayvatsalyam.in
  • s

एक परिचय

वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अनुप्राणित 'अभ्युदय वात्सल्यम्' उदात्त मानवीय संवेदना, सहिष्णुता, साहचर्य, सामंजस्य एवं समरसता की अभिवृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील एक महापरिवार है। चतुर्दिक सुख-समृद्धि भातृत्व भावना से अभिप्रेरित यह महापरिवार सम्पूर्ण विश्व के समस्त मानव जाति के लिए सम्मानजनक आय, समुचित आवास, एवं समुचित शारीरिक आवरण की उपलब्धता हेतु उदात्त भावना से अहर्निश प्रयत्नशील हैं। अशिक्षा, रोग, बेरोजगारी, भय, अमानवता, भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस महापरिवार द्वारा सक्रिय, संतत, जनोन्मुखी महाअभियान चलाया जा रहा है। यह महापरिवार पर्यावरण (संस्कृतिक, जैविक, अजैविक) की शुचिता एवं संतुलन लिए प्रयासरत है। नारी के यथेष्ट सम्मान एवं आत्मा गौरव के लिए यह परिवार दृढ़प्रतिज्ञ है।

समाज में विद्यमान अन्धविश्वास एवं अनेक सामाजिक कुरीतियों के निर्मूलन के लिए सतत प्रयत्नशील यह महापरिवार नारी-समुदाय के अभीष्ट सम्मान एवं आत्मगौरव की प्राप्ति के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। विभिन्न ज्वलंत विषयो, प्रसंगो/मुद्दो से सम्बद्ध चर्चा-परिचर्चा, संगोष्ठी, वार्ताओं का आयोजन करके सामाजिक एवं मानविक विकास के अवरोध एवं समस्याओं के सामाधान तथा लोकतान्त्रिक-मूल्यों की स्थापना लिए यह महापरिवार निरंतर प्रयासरत है।

ममता एवं मातृत्व मानवता के प्रति ईश्वर का अद्भुत उपहार है। माँ एवं उसकी ममता के प्रति आभार स्वरूप हम ऐसी माताओं को ससम्मान सेवा एवं संरक्षण प्रदान कर रहे हैं, जिनको विभिन्न कारणों से सम्मान एवं पोषण नहीं मिल पाया है।

समाज के वरिष्ठ सदस्य सामयिक समाज के लिए जीवंत धरोहर होते हैं। स्वजनों द्वारा तिरस्कृत-विस्मृत किये गये ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को ससम्मान निवास एवं समुचित पोषण प्रदान सरने के लिए हूँ सतत सक्रिय है।

प्रकृति की विभीषिका, प्राकृतिक आपदा, मानव जनित आपदाओं के यथासंभव न्यूनीकरण एवं उससे प्रभावितों के राहत पुनर्वास के लिए यह महापरिवार सेवरत है।

स्थानीय रोजगारपरकता, ऊर्जा के संरक्षण, उत्पादकता एवं संपोषणीयता के लिए हम सजग एवं प्रयासरत है। विभेद, शोषण, अन्याय के विरुद्ध सार्थक प्रतिकार एवं समाधान हेतु यह महापरिवार अपने स्वयंसेवको, प्रबुद्ध संवेदनशील जनों एवं चेतनामय व्यक्तियों के माध्यम से प्रयत्नशील है।

यह महापरिवार समाज में मानव मूल्यों की स्थापना के साथ-साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, उदात्त भावनाओं के विकास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार हेतु पत्र-पत्रिका का प्रकाशन, संपादन एवं वितरण हेतु अग्रसर है। मानवता के कल्याणार्थ प्रतिपल संकल्पित यह महापरिवार स्वेचछाया नेत्रदान करने एवं समयनुरूप रक्तदान करने प्रयास करता है एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है।